विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी रविवार को खानपुर विधायक उमेश कुमार के बुलावे पर हरिद्वार पहुंचे। मंच से लेकर मैदान में भारी अवस्थाओं के चलते शमी अपना संबोधन नहीं कर पाए। सेल्फी लेने के लिए मंच पर चढ़ी युवाओं की भीड़ के बीच से ही वो वापस लौट गए।
रविवार को मोहम्मद शमी ऋषिकुल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। मंच से लेकर मैदान में भारी अवस्थाओं के चलते मोहम्मद शमी अपना संबोधन नहीं कर पाए। उत्साहित युवाओं ने मोहम्मद शमी से न सवाल पूछे और ना ही उन्हें कुछ बोलने दिया। मंच पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
शमी के उत्साहित प्रशंसक सेल्फी लेने के लिए एक दूसरे पर चढ़ गए। शमी के बार-बार अनुरोध करने के बाद भी लोगों ने कार्यक्रम शुरू करने की व्यवस्था नहीं बनाई। जिससे वह सूक्ष्म बोलकर वापस लौट गए। अपने छोटे से संबोधन में शमी ने केवल इतना कहा कि मेहनत करने से ही बेहतर परिणाम सामने आएंगे। यूथ टैलेंट को गेम्स और अपने प्रति लॉयल होना पड़ेगा।