देहरादून. आज रविवार दिनाँक 24/12/2023 को राष्ट्र वादी अर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत की बैठक प्रेमनगर में fri के पास की गई जिसमे पुरानी राष्ट्रीय कार्यकारणी व जिला कार्यकारणी भंग की गई व अभी नयी राष्ट्रीय कार्यकारणी का गठन किया जिसमे राष्ट्रीय परमाध्य्क्ष सरदार कुलदीप सिंह ललकार श्रीमान वेद गुप्ता राष्ट्रीय महसचिव संगठन श्री अरविन्द मल्होत्रा व एडवोकेट मनीष व अमित वर्मा राष्ट्रीय सचिव व श्रीमान कृष्ण गोपाल रोहिल्ला को राष्ट्रीय संगठन सचिव घोषित किया गया
सभी ने ध्वनि मत से ये प्रस्ताव पारित किया की जल्द ही संगठन का विस्तार कर उसे प्रभावी भूमिका में अर टी आई एक्टिवस्ट एंड ह्यूमन राइट्स मानवधिकार के मामलो को सरकार प्रशासन व जनता के माध्यम से जनसंवाद द्वारा सेतुः के रूप में हल कराया जायेगा. और अर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स वर्कर कार्यकर्ता औ के अधिकारों को अपनी आवाज बुलंद करेगा. इस अवसर पर राकेश भट्ट कैलाश सेमवाल राकेश शर्मा दीपक गुसांईं शुभम ठाकुर बिजेन्दर सेमवाल हेमंत शर्मा राजकुमार व दारा सिंह व अन्य की गरिमा मयी उपस्थिती रही