सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टपकेश्वर मंदिर देहरादून में वर्चुअल रुप से अयोध्यापुरी में श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को देखा और प्रभु श्री राम से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, शान्ति एवं समृद्धि की कामना की।
सीएम धामी ने कहा है कि आज का ये ऐतिहासिक दिन हर्षोल्लास, उत्सव, उमंग से परिपूर्ण होने के साथ ही सभी सनातनियों और विश्व में रह रहे रामभक्तों को गौरवान्वित करने वाला है। इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा है कि आज सभी इस शुभ घड़ी में प्रभु श्री राम के न्याय, नैतिकता, सत्यनिष्ठा, साहस, शालीनता और करूणा के भाव को अपने जीवन में समाहित करने हेतु संकल्पित हों।