दिल्ली के त्रिलोकपुरी विधायक रोहित कुमार भी रहे मौजूद
शनिवार को लैंसडौन चौक के निकट स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में आम आदमी पार्टी की ओर से पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही उत्तराखंड सह प्रभारी दिल्ली के त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित कुमार महरौलिया ने भी प्रतिभाग किया। उन्होंने आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में उत्तराखंड के लिए 15 गारंटियां दी हैं।
बच्चों को देंगे स्मार्ट स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक की मिलेगी सुविधा
आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि वर्षों से खाली पड़ी निकाय भूमि पर स्मार्ट स्कूल बनाकर बच्चों को मुफ्त शिक्षा देंगे। चार से पांच वार्डों पर एक मोहल्ला क्लीनिक बनाकर जनता को मुफ्त जांच व उपचार देंगे। सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कर शहर को गंदगी मुक्त कराएंगे। मलिन बस्तियों को मालिकाना हक देकर भवन ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। मोहल्ला व कॉलोनियों में उच्च कोटी की हाई मास्ट लाइट लगाएंगे।
ठेका प्रथा पर कार्य करने वालों की बढ़ाएंगे सुविधाएं
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, उपाध्यक्ष विशाल चौधरी, प्रेम सिंह, डीके पाल, हिमांशु पुंडीर, कुलवंत सिंह, गणेश भट्ट, सचिव डा. शोएब अंसारी, संयुक्त सचिव जसबीर सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद वर्मा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मनोज चौधरी आदि उपस्थित रहे।