जमीनों और फ्लैट्स के फर्जीवाड़े से बचाएगा MDDA, 6 सदस्यीय कमेटी गठित

सोशल मीडिया में प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त का बाजार तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन इस दौरान कई लोग फर्जीवाड़े का भी शिकार हो रहे हैं. ऐसे में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने सोशल मीडिया पर प्रॉपर्टी से जुड़े कारोबार को नियंत्रित करने का निर्णय लिया है. जिसके चलते एमडीडीए (MDDA) उपाध्यक्ष के निर्देश पर 6 सदस्यीय समिति का गठन कर दिया गया है.

प्रॉपर्टी से जुड़े कारोबार पर निगरानी रखने के लिए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने नई पहल की है. इसके तहत अब सोशल मीडिया के जरिए हो रहे प्रॉपर्टी के कारोबार पर प्राधिकरण भी नजर रखेगा. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने इस संदर्भ में दिशा निर्देश जारी करते हुए 6 सदस्य समिति गठन करने का कदम उठाया है. यह कमेटी दिशा निर्देशों के अनुक्रम में सोशल मीडिया पर प्लॉट्स, मकान और फ्लैट्स की खरीद फरोख्त को देखेगी.

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण से अक्सर लोगों की ओर से सोशल मीडिया में हो रही प्रॉपर्टी की बिकवाली के लिए जानकारी मांगी जाती रही है. इस दौरान कई बार बिना नक्शा पास कराए प्रॉपर्टी बनाकर बेचने की भी बातें सामने आती रही है. इतना ही नहीं रेजिडेंशियल रूप में कृषि भूमि को बेचने की भी जानकारी मिलती रही है. जिसके कारण कई बार लोगों को धोखे का भी शिकार होना पड़ता है.

इन्हीं बातों को समझते हुए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ऐसी अवैध गतिविधियों को रोकने का निर्णय लिया और सोशल मीडिया पर चल रहे प्रॉपर्टी के कारोबार को कानून के अनुसार नियंत्रित करने के लिए 6 सदस्य कमेटी का गठन किया है. यह समिति सोशल मीडिया पर बेची जा रहे भवन प्लॉट और फ्लैट्स की जानकारी को जुटाएगा. इसमें नियमों के खिलाफ प्रॉपर्टी बेचने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी.

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी देने वालों पर नकेल कसने के लिए प्राधिकरण की एक 6 सदस्य टीम बनाई गई है. जिसमें सहायक अभियंता सुधीर कुमार गुप्ता, अनुसचिव एकता अरोड़ा, अवर अभियंता प्रवेश नौटियाल और नैंसी शर्मा के अलावा सहायक लिपिक कलम सिंह बिष्ट एवं प्रोग्रामर नीरज सेमवाल को शामिल किया गया है.

टीम की ओर से अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भ्रामक जानकारी देने वालों को ट्रैक करना होगा और इसकी साप्ताहिक रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध करानी होगी. साथ ही टीम को ये भी दायित्व दिया गया है कि प्राधिकरण की ओर से जो भी ध्वस्तीकरण, सीलिंग आदि की कार्रवाई की जाती है, उसकी जानकारी भी प्राधिकरण की वेबसाइट और अलग-अलग पेज पर नियमित रूप से पोस्ट करनी होगी.

उन्हनों कहा कि यह समिति न केवल सोशल मीडिया पर गलत तरीके से प्रॉपर्टी बेचने वालों पर नकेल कसेगी, बल्कि आम लोगों की ओर से शिकायत किए जाने पर उन्हें सही जानकारी भी देगी. मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की इस पहल के कारण अब सोशल मीडिया में प्रॉपर्टी खरीदने के चक्कर में अपनी जमा पूंजी गंवाने वाले लोगों को आगाह किया जा सकेगा और लोगों को झांसे में आने से रोका जा सकेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *