हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने डोईवाला में रोड शो किया। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि अब जनता भाजपा के शासन से परेशान हो गई है और अब बदलाव करना चाहती है।
कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने डोईवाला में रोड शो किया। उन्होंने हरिद्वार लोकसभा सीट पर जीत का परचम लहराने की बात कही। हरीश रावत के इस रोड शो में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि भाजपा के शासन से प्रदेश की जनता परेशान हो चुकी है, और बदलाव चाहती है।
हरीश रावत सरकार में दायित्व धारी रहे कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं पर हरीश रावत ने चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी कोई तो मजबूरी रही होगी, कि वो कांग्रेस पार्टी छोड़ रहे हैं। आखिर यूं ही कोई बेवफा नहीं होता