वीकेंड पर दिल्ली-हरिद्वार-नैनीताल हाईवे पर ट्रैफिक जाम से पर्यटकों के पसीने निकल गए। कई घंटों तक गाड़ियां रेंग-रेंगकर चलती रही। पुलिस की ओर से अतिरिक्त फोर्स भी तैनात किया गया, लेकिन ट्रैफिक जाम से आराम नहीं मिल पाया।
हरिद्वार में श्रद्धालुओं का सैलाब रविवार को उमड़ पड़ा। हरकी पैड़ी पर स्नान पर्व जैसा नाराज नजर आया। सुबह गंगा स्नान और शाम को गंगा आरती में सबसे अधिक भीड़ रही। गाड़ियों का दबाव हाईवे के अलावा शहर के अंदर बढ़ गया। जिससे जाम के हालात बने रहे। इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है, पहले से ही यात्रियों का दबाव बना है।
शनिवार-रविवार को वेस्ट यूपी, दिल्ली एनसीआर से भी बड़ी संख्या में लोग हरिद्वार और आसपास क्षेत्र में घूमने आते हैं। रविवार को हाईवे पर सुबह से वाहनों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई थी। गंगा आरती के समय हरकी पैड़ी यात्रियों से पूरी तरह पैक रहा।
इधर, भारी वाहनों को नेपाली फार्म में रोकने के बाद भी हाईवे पर वाहन रेंग रेंग कर चलते दिखे। पंतद्वीप से लेकर ऋषिकुल तक करीब चार किलोमीटर तक वाहनों की सबसे अधिक भीड़ रही। इससे हाईवे पर जाम लग गया। दिल्ली रूट से सबसे अधिक वाहन आए।