वीकेंड पर बढ़ी पर्यटकों की भीड़ ईद की छुट्टी के कारण सोमवार को भी कायम रही। पर्यटकों की भीड़ के कारण पर्यटक स्थल गुलजार रहे। गर्मी से निजात पाने को पर्यटकों ने टाइगर फाल में खूब मस्ती की। टाइगर फाल में पर्यटकों की काफी भीड़ उमड़ने के कारण जाम भी लगता रहा।हजारों की संख्या में पहुंचे पर्यटकों की वजह से चकराता छावनी बाजार, टाइगर फाल, देववन, मुंडाली, कोटी कनासर, मोइला टाप, चेरना आदि पर्यटक स्थलों पर रौनक रही। पर्यटकों की अधिक आमद से जगह-जगह जाम की स्थिति लगी होने से टाइगर फाल रोड पर लगे जाम से पर्यटक भी परेशान दिखाई दिए।
सांझ ढलते ही पर्यटकों ने चकराता के सनराइज सनसेट प्वाइंट चिरमिरी पहुंचे और यादगार लम्हों को कैमरों में कैद किया। पर्यटकों की अच्छी आमद होने से स्थानीय कारोबारियों के चेहरे खिले रहे। चकराता क्षेत्र के होटल, होमस्टे, गेस्ट हाउस, रिजार्ट आदि 90 प्रतिशत फुल रहे।होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम पंवार, दिगंबर सिंह चौहान, राहुल चांदना, अशोक कुमार गोयल, अमित अरोड़ा आदि कहना है कि सैलानियों के आने से कारोबार को बल मिला है। लोकल राजमा, अखरोट, कुलथ की दाल, बुरांश, पुदीना, खुमानी के जूस की खूब बिक्री हुई।