मसूरी की ट्रैफिक समस्या का होगा समाधान, नया एक्शन प्लान लागू

पहाड़ों की रानी मसूरी की ट्रैफिक की समस्या हल करने के लिए नया एक्शन प्लान लागू किया जाएगा। इसके तहत मसूरी में मुख्य पार्किंग स्थलों से विभिन्न टूरिस्ट प्वाइंट तक शटल सेवा और गोल्फ कार्ट चलाई जाएगी। गुरुवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में पुलिस-प्रशासन के एक्शन प्लान पर चर्चा की और इसे प्रभावी तरीके से लागू करने के निर्देश दिए। खासकर, पीक टूरिस्ट सीजन के दौरान यह शटल सर्विस विशेष रूप से संचालित होगी। इसमें स्थानीय रिक्शा चालकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस बैठक में अधिकारियों ने बताया कि मसूरी में शहर के बाहरी इलाकों में 28 सेटेलाइट पार्किंग स्थलों की पहचान की गई है। यहां पर पर्यटक अपने वाहन पार्क करेंगे और उसके बाद मसूरी की आगे की यात्रा शटल सेवाओं के जरिए करेंगे। इससे शहर में निजी वाहनों की आमद नियंत्रित होगी। शटल सेवाओं से अधिक से अधिक पर्यटक स्थलों को जोड़ा जाएगा, जिससे पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। इस बैठक में डीजीपी दीपम सेठ, लोनिवि सचिव पंकज पांडेय, डीएम सविन बंसल, आईजी अरुण मोहन जोशी, एसएसपी अजय सिंह और नगर आयुक्त नमामि बंसल समेत कई अफसर मौजूद रहे।

● मसूरी के बाहरी इलाकों में 28 स्थानों को सेटेलाइट पार्किंग के लिए चिह्नित किया गया है। यहां पर्यटक अपने निजी वाहनों को पार्क करेंगे

● पर्यटकों को पार्किंग स्थलों से अपने गंतव्य स्थलों तक शटल सर्विस और गोल्फ कार्ट की सुविधा मिलेगी। हाथीपांव में पार्किंग की व्यवस्था पूरी होने के बाद यहां किंक्रेग से पिक्चर पैलेस और गांधी चौक तक शटल सेवा और गोल्फ कार्ट चलेंगी।

● हाथीपांव बैंड पर किंक्रेग और सेटेलाइट पार्किंग चिन्हित की गई। यहां पुलिस बूथ, शटल बूथ तथा जन सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

● स्थानीय टैक्सी सेवा संचालकों से समन्वय बनाया जाएगा, ताकि रोजगार के नए अवसर सृजित हो सकें और जनसेवाओं में सुधार हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *