हरकीदून ट्रैक पर गए आठ सदस्यीय दल में से एक 62 वर्षीय ट्रैकर की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। थानाध्यक्ष मोहन सिंह कठैत ने बताया कि पश्चिम बंगाल के आठ लोगों का दल सांकरी से रविवार को बालिपास रुइन साडा बुग्याल(हरकीदून ट्रैक) के लिए रवाना हुआ था।
जिसमें से समीर चंद्रसेन गुप्ता पुत्र सुधीर चंद्रसेन गुप्ता निवासी पानपरा रोड निहार नंदनी अपार्टमेंट बैरकपुर पश्चिम बंगाल की सोमवार की मध्यरात्रि को हार्टअटैक से मौत हो गई। जिसका शव राजस्व पुलिस व रेग्यूलर पुलिस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया। जहां शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी भेज दिया गया है।