उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन ने हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान की निंदा की है. इसके साथ ही अधिकारियों के सम्मान और गरिमा को बनाए रखने की अपील की है.
आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द वर्द्धन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. जिसमें कहा गया कि आईएएस अधिकारियों को भी आम नागरिकों की तरह आत्म-सम्मान और गरिमा का अधिकार है. किसी भी व्यक्ति, संस्था या संगठन को ऐसे शब्दों या आचरण से बचना चाहिए, जो अधिकारियों और उनके परिवार की गरिमा को ठेस पहुंचाए.
बीजेपी सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संसद में उत्तराखंड में धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन पर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने लोकसभा में कहा था कि खनन माफिया अवैध ट्रकों का संचालन खुलेआम कर रहे हैं. इन ट्रकों में भारी मात्रा में ओवरलोडिंग की जाती हैं. बिना किसी वैध अनुमति के खननों को परिवहन किया जाता है. इन अवैध गतिविधियों के कारण प्रदेश की सड़कों और पुलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है.
खनन सचिव बृजेश कुमार संत की प्रतिक्रिया पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था. बता दें एक निजी चैनल से बातचीत में सांसद त्रिवेंद्र ने अपने बयान में अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल किया था. सांसद के बयान के बाद से उत्तराखंड में माहौल गरमाया हुआ है.