धराली आपदा पीड़ितों की मदद को आगे आए बाबा रामदेव, पतंजलि योग पीठ ने ट्रकों में राहत सामग्री भेजी

उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा के बाद कई सामाजिक संस्था और संगठन पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं. योग गुरु बाबा रामदेव ने भी धराली के आपदाग्रस्त लोगों के लिए राहत सामग्री रवाना की है. बाबा रामदेव ने पतंजलि योगपीठ के माध्यम से शनिवार को पतंजलि योगपीठ फेस टू से राहत सामग्री से भरे ट्रकों को धराली के लिए रवाना किया. योग गुरु बाबा रामदेव ने धराली में आई आपदा और उसके पीड़ितों के लिए संवेदना व्यक्त की और आपदाग्रस्त लोगों के साथ खड़े होने और उनको हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

पतंजलि योग पीठ की तरफ से रोजमर्रा में इस्तेमाल किए जाने वाला राशन, दाल, तेल आदि और तिरपाल धराली के पीड़ितों के लिए रवाना किया गया है. उन्होंने कहा कि, हमें एक बार फिर से सोचना होगा कि उत्तराखड की बसावट कैसी हो? जिससे कि प्रतिकूल परिस्थितियों में भी लोगों की जान जोखिम में न पड़े, जनहानि न हो, बार-बार आ रही आपदाओं से रूबरू न होना पड़े. इसके लिए आत्मनिरीक्षण की आवश्यकता है.

गुरु बाबा रामदेव का कहना है कि उत्तराखंड में, चूंकि हिमालय की संरचना ऐसी है कि कच्चे पहाड़ हैं और वह दरकते रहते हैं. बादल फटने की घटना भी सामने आती रहती है. ऐसे में सोचना होगा कि उत्तराखंड की बसावट कैसी हो? जिससे कि प्रतिकूल परिस्थितियों में भी लोगों की जान जोखिम में ना पड़े. जनहानि न हो और जो यह बार-बार आपदाएं देखनी पड़ रही हैं, इनसे रूबरू न होना पड़े.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *