कांग्रेसियों ने फूंका सरकार का पुतला, पंचायत चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग का लगाया आरोप

उप नेता प्रतिपक्ष भुवन चंद्र कापड़ी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने खटीमा के मुख्य चौक पर सरकार का पुतला फूंककर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने सरकार पर पंचायत चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग कर शासन प्रशासन की मिलीभगत से चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया. साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

उप नेता प्रतिपक्ष व खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव में नैनीताल, द्वाराहाट, उधम सिंह नगर समेत कई जगहों पर सत्ता का दुरुपयोग और शासन प्रशासन की मिलीभगत से पंचायत चुनाव को प्रभावित कर लोकतंत्र की हत्या की गई.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में पंचायती चुनावों को लोकतांत्रिक मर्यादाओं को ठेस पहुंचाई गई है. सत्ता पक्ष की ओर से धांधली से चुनाव प्रभावित किया गया है. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नानकमत्ता और सितारगंज में जीते हुए प्रत्याशियों को पराजित दिखाकर तीसरे नंबर के प्रत्याशियों को विजयी घोषित कर दिया गया.

भुवन कापड़ी का आरोप है कि नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान खुलेआम शासन-प्रशासन की मिलीभगत से पुलिस की मौजूदगी में जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण किया गया. उनके साथ मारपीट भी की गई. वहीं, बेतालघाट में खुलेआम गोलीबारी कर लोकतंत्र में अराजकता का प्रदर्शन किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *