उत्तराखंड के पौड़ी जिले के तलसारी गांव में एक शख्स ने अपने एसयूवी वाहन में आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले शख्स का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वो एक युवक पर 35 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाता दिख रहा है. यह रुपए जमीन के लेनदेन से जुड़े बताए जा रहे हैं. शख्स मानसिक प्रताड़ना से होकर खौफनाक कदम उठाने की बात करता भी दिख रहा है.
जानकारी के मुताबिक, पौड़ी ब्लॉक के तलसारी गांव में आज यानी 21 अगस्त की सुबह जितेंद्र सिंह पुत्र सतीश चंद्र (उम्र 32 वर्ष) ने अपने ही वाहन के अंदर आत्महत्या कर ली. वाहन में सिंगल बोर बंदूक और खोखा मिला है. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जितेंद्र सिंह ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया, जिसमें वो रोते हुए नजर आ रहा है. साथ ही एक व्यक्ति पर आरोप लगाया कि उसकी मौत का जिम्मेदार वही है.
बताया जा रहा है कि जितेंद्र चार-भाई बहन हैं. वो उनमें सबसे बड़ा था, जो अपनी पत्नी और परिवार के साथ देहरादून में रहता था. घटना की जानकारी मिलते ही पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई कर रही है, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.
वहीं, मृतक ने वीडियो में जिसका नाम लिया था, पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में ले लिया है. एसएसपी ने बताया कि आरोपित व्यक्ति की गिरफ्तारी कर ली गई है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही पुलिस अन्य वित्तीय लेन-देन और विवादों की भी तहकीकात कर रही है. जितेंद्र सिंह की अचानक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है.