करवाचौथ के व्रत को लेकर बाजार में भीड़ देखने को मिली। बाजारों में खरीदारी करने को भारी संख्या में महिलाओं की भीड़ देखने को मिली। करवाचौथ से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को महिलाओं ने मेंहदी लगाई। मेंहदी के नए-नए डिजाइन लगवाने को महिलाएं काफी उत्साहित दिखाईं दीं।
उत्तराखंड के देहरादून, ऋषिकेश, रुड़की, हरिद्वार, विकासनगर, हरिद्वार, हल्द्वानी, नैनीताल, अल्मोड़ा आदिश शहरों में मेहंदी लगाकर सुहागिनें करवाचौथ पर सजने संवरने को उत्सुक दिखीं। पति की दीर्घायु और रक्षा के लिए रखा जाने वाला करवा चौथ का व्रत आज सूर्योदय होने से पहले सरगी ग्रहण कर सुहागिनें शुरू करेंगी।
कई शहरों में करवाचौथ पर्व को लेकर महिला ज्यादा मेहंदी लगाने वालों की दुकान पर जुट रही हैं। क्रमवार तरीके से महिलाओं की हाथों पर सुबह से लेकर शाम तक मेहंदी लगाई जा रही है। कपड़ो और गहनों की दुकानों पर भी खरीदार पहुंच रहे हैं।