विभागों के काम का ये आलम है की कहने को स्मार्ट सिटी का अलाप अलापते है परन्तु लगातार जनता का रास्ता पिछले दस बीस दिन से प्रेमनगर में जनता के लिये बंद किया गया है और जनता को अकारण परेशानी का सामना करते हुऐ लम्बी दुरी अन्य विकल्पिक मार्गो से करनी पर रही है इक तरफ रोड में बजरी रेता डाल रखा है वही दूसरी और ट्रेक्टर व अन्य वाहन खड़े कर जनता की परेशानी फिला हाल बड़ा दी है और ये रास्ता कब खुलेगा ये विभाग भरोसे है वही सड़क पर पड़ा रेता बजरी व वाहन विभागों को नजर नहीं आते और इस पर मुक दर्शक बन जनता को उसके हाल पर छोर दिया है और यह कारनामा प्रेमनगर देहरादून के विंग नंबर 7का है.