लोकसभा की सुरक्षा में हुई चूक के बाद गुरुवार को राज्य का पुलिस महकमा विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हरकत में नजर आया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद गुरुवार को पुलिस के आला अधिकारी विधानसभा की सुरक्षा परखने पहुंचे। एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमन अधिकारियों के साथ वहां पहुंचे और सुरक्षा का जायजा लिया। उन्होंने विधानसभा के अंदर और बाहर सुरक्षा और पुख्ता किए जाने को लेकर भी कई जरूरी निर्देश मातहतों को दिए।
सुरक्षा जांच के दौरान विधानसभा स्थित कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता तथा विधानसभा में स्थापित विभिन्न अग्निशमन उपकरणों का विस्तृत रूप से सुरक्षा ऑडिट किया गया। एडीजी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसओपी तैयार करने भी निर्देश दिए। इस दौरान आईजी गढ़वाल केएस नागन्याल, एसएसपी देहरादून अजय सिंह और एसपी सिटी सरिता डोबाल सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे।