लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जोरों-शोरों से दमखम दिखा रही हैं। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस भूतपूर्व सैनिकों का सम्मेलन करने जा रही है। जिसको लेकर सूबे में अब सियासत होने लगी है।
राज्य में होने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस भूतपूर्व सैनिकों के सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही अनुसूचित और जनजाति विभाग के भी सम्मेलन होंगे। बता दें कि ये सभी सम्मेलन जिला स्तर पर आयोजित कराए जाएंगे।
लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक दल अपनी कमर कस रहे हैं। कांग्रेस ने भी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपनी कमर कस ली है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी में कांग्रेस द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के सम्मेलन होने जा रहे हैं जिसमें अनुसूचित जाति व जनजाति विभाग के सम्मेलन भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि ये सभी सम्मेलन जिला स्तर पर होने जा रहे हैं। जिसमें तमाम विभागों के कार्यकर्ताओं को संगठित करने का कार्य किया जाएगा ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ सके।