रुड़की के नेता का इन दिनों हाथ में बंदूक लेकर शादी समारोह में डांस करते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आर्म्स एक्ट के नेता नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वायरल वीडियो भीम आर्मी गुट के प्रदेश प्रभारी सोनू लाटी और एक अन्य युवक का है। जो शादी समारोह में हाथ में बंदूक और पिस्टल लेकर डांस कर रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। मामले का सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने संज्ञान लिया है।
जांच में सामने आया की वीडियो शादी समारोह का है। जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि सोनू लाटी और अन्य युवक पुरुषोत्तम निवासी ढंढेरा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पिस्टल और बंदूक को कब्जे में लेने की तैयारी की जा रही है।