मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के ढाई साल के कार्यकाल में 40 भ्रष्टाचारियों को जेल पहुंचाया गया, जबकि नकल के मामले में 17 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति जब्त की। वर्ष 2023 में राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार पर जोरदार प्रहार किया।
पिछले कार्यकाल में शपथ लेने के तत्काल बाद शुरू हुआ यह क्रम दूसरे कार्यकाल में भी जारी रहा। इसी दौरान सरकार ने नकल माफियाओं पर प्रहार करते हुए, रिकॉर्ड 64 गिरफ्तारियां कर 24 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई अमल में लाई।
इन सभी की 17 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति जब्त की गई। इसी दौरान आईएएस राम विलास यादव और आईएफएस किशनचंद की तक गिरफ्तारी हुई। विजिलेंस की कार्रवाई के बाद दोनों अफसरों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने भी आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई की हैं।