हल्द्वानी हिंसा के बाद हाईअलर्ट पर दून पुलिस, दिए लाठी-हेलमट के साथ 24 घंटे तैयार रहने के निर्देश

हल्द्वानी में गुरुवार शाम हुई हिंसा के बाद एसएसपी अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियो को अपने-अपने थाना क्षेत्रों के अंतर्गत सवेंदनशील स्थानो पर सुरक्षा के समुचित प्रबंध व सघन चेकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही देर रात उन्होंने खुद देर रात संवेदनशील स्थानों का भ्रमण किया।

एसएसपी अजौ सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों को सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इसके अलावा किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पुलिस कार्यालय में नियुक्त पुलिस बल को भी हाई एलर्ट मोड पर रखते हुए लाठी-डंडो और हेलमट के साथ 24 घंटे तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

हल्द्वानी की घटना के बाद कोटद्वार में भी पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। माहौल खराब ना हो इस पर भी पूरी निगाह रखी जा रही है। पौड़ी जिले के तमाम पुलिस स्टेशनों से थानों से फोर्स को कोटद्वार बुला लिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *