गौचर दौरे पर सीएम धामी, चमोली को दी करोड़ों की सौगात, ओखली से की धान की कुटाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गौचर में रोड शो किया। इसके बाद सीएम ने ‘नंदा-गौरा महोत्सव’ बेटी ब्वारी आवा उत्तराखण्ड तै अगनि बढ़ावा कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरा सीएम धामी ने चमोली जिले को करोड़ों की सौगात दी।

सीएम धामी ने कहा इस समस्त संसार को चलाने वाले भगवान विष्णु की पवित्र भूमि पर आकर मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि हम जन गण मन को लेकर काम कर रहे हैं। आप सबका प्रेम पवित्र और निश्चल है। सीएम ने कहा आज लगभग 97 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाएं पूरी हो गई और 300 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास किया गया है जो क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।

सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में हम उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए काम कर रहे हैं। डबल इंजन की सरकार द्वारा पूरे उत्तराखंड का विकास किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि भगवान बदरी विशाल और नीति, माणा की यह धरती विकास की नई ऊंचाइयों को छुएं।

सीएम धामी ने कहा यहां की बहनों द्वारा विभिन्न उत्पाद बनाए जा रहे हैं। आप लोग पीएम मोदी के वोकल फॉर लोकल के मंत्र को आत्मसात कर रही हैं। आज हमारी मातृशक्ति सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है। वह किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है। दुर्गम क्षेत्र में महिलाएं सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से कुटीर उद्योग चला कर विकास को गति प्रदान कर रही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *