प्रदेश के पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। पौड़ी जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पौड़ी कोटद्वार पर शनिवार देर रात से हो रही बारिश के चलते रविवार सुबह सतपुली मलेठी के पास मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया।
मार्ग बाधित होने से गाड़ियों की लंबी कतार सड़क के दोनों और लग गई। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग पौड़ी कोटद्वार गढ़वाल के मुख्य द्वार कोटद्वार से जिला मुख्यालय पौड़ी सहित यात्रा मार्ग को जोड़ने का कार्य करता है। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर अच्छी खासी आवाजाही बनी रहती है। वहीं रविवार को मार्ग बाधित होने से सड़क के दोनों और गाड़ियों की लंबी कतारे लगी हुई है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश के आठ जिलों में आज भी मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने राजधानी देहरादून के साथ रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, हरिद्वार, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में आकाशीय बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ बारिश होने के आसार जताए हैं। जबकि प्रदेश के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना है।