उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने 68 लाख रुपए की साइबर ठगी करने वाले साइबर ठग को भोपाल से गिरफ्तार किया है।एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि कुछ दिन पहले साइबर थाने में दून के एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उनके एक व्यक्ति को साइबर ठग मेलिशा नामक महिला ने निवेश का झांसा देकर 68 लाख की धोखाधड़ी कर दी। मामले की जांच निरीक्षक देवेंद्र नबियाल को सौंप गई।
इस मामले में पूर्व में भी दो साइबर ठग विकास त्रिवेदी निवासी गोपाल नगर खानपुर उत्तर प्रदेश तथा अभिषेक मिश्रा निवासी संजय गांधी नगर कानपुर उत्तर प्रदेश को नोटिस जारी किए थे। जांच में सनमान सिंह निवासी मदर इंडिया कॉलोनी ईदगाह हिल्स थाना शाहजंहानाबाद भोपाल मध्य प्रदेश का नाम सामने आया।पुलिस टीम ने बुधवार रात को साइबर ठग को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक पीओएस मशीन, मोबाइल फोन, चेक बुक, ब्लैंक चेक, पासबुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व अन्य सामान बरामद किया है।