चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ व जाम को देखते हुए अपर पुलिस महानिदेशक ने निर्धारित क्षमता के अनुसार ही यात्रियों को धामों की ओर से भेजने के निर्देश दिए हैं। यमुनोत्री धाम के लिए बनाये गए बैरियर से बोटलनेक तक की व्यवस्था को सुगम बनाने को अलग से पुलिस उपाधीक्षक की नियुक्ति करने के भी निर्देश जारी किए हैं।सोमवार को एपी अंशुमान अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से यातायात निदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था व नोडल अधिकारी, चारधाम यातायात, वरिष्ठ व पुलिस अधीक्षक, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली के साथ बैठक की।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी धामों की सुरक्षा के लिए बनाई गयी सुरक्षा स्कीम के अनुरूप कार्रवाई करने, चारों धामों की निर्धारित क्षमता के अनुसार ही यात्रियों को धामों की ओर भेजने और शेष यात्रियों को जगह-जगह चिन्हित किए गए निर्धारित स्थानों पर रोके जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।साथ ही यात्रियों को रोके जाने वाले स्थानों पर खाने, पीने के पानी एवं आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त व्यवस्था करने तथा जनपदों में निर्धारित की गई पार्किंग का अच्छी तरह से उपयोग करते हुए वाहनों को पार्किग में ही पार्क करने के निर्देश जारी किए गए हैं।