चारधाम (केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री व गंगोत्री) मंदिर परिसर के 50 मीटर दायरे में मोबाइल का प्रयोग प्रतिबंधित करने के बाद अब यूट्यूब चैनल व ब्लाॅग पर भ्रामक खबरें चलाने वालों पर उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) नकेल कसने जा रही है।ऐसे यूट्यूबर व ब्लाॅगर चिह्नित किए जा रहे हैं, जो तथ्यहीन खबरें चला रहे हैं। एसटीएफ के साथ रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी व चमोली जनपद पुलिस का मीडिया सेल भी ऐसे लोगों की लगातार निगरानी कर रहा है।