हाई कोर्ट ने उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रानीखेत के नाम पर रखी बीमारी का नाम बदलने के आदेश जारी किए हैं। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति ऋतु बाहरी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने राज्य सरकार को 27 जून तक ‘रानीखेत रोग’ का वैकल्पिक नाम सुझाते हुए शपथपत्र प्रस्तुत करने को कहा है।रानीखेत निवासी सतीश जोशी ने जनहित याचिका में बताया है कि सुरम्य हिल स्टेशन की प्रतिष्ठा ‘रानीखेत रोग’ नामक एक वायरल बीमारी से जुड़ी है। यह बीमारी पक्षियों और मुर्गियों को प्रभावित करती है। सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने अपने प्राकृतिक वैभव और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध रानीखेत के पर्यटन पर बीमारी के नाम के प्रभाव पर विचार-विमर्श किया।