चारधाम यात्रा में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ से साफ है कि इस बार की यात्रा नए कीर्तिमान की ओर बढ़ रही है। ऐसे में यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने की चुनौती सरकार के सामने है।इसी के दृष्टिगत सरकार ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा को लेकर समय-समय पर जारी एसओपी का पालन करें, ताकि सभी को धामों में आसानी से दर्शन हो सकें और यात्रा सुगम व सुरक्षित हो। इसके साथ ही सरकार का प्रयास है कि तीर्थयात्रियों को यात्रा मार्गों पर पडऩे वाले अन्य धार्मिक स्थलों से अवगत कराया जाए, ताकि दूसरे रूट पर भी यात्रियों का आवागमन बढ़े।