मैठाणा में बदरीनाथ हाईवे हर दिन अलकनंदा की ओर धंस रहा है। पिछले एक सप्ताह में हाईवे का करीब 15 मीटर धंस चुका है। यहां आरजी बिल्डवेल कंपनी की ओर से मिट्टी का भरान किया जा रहा है लेकिन हाईवे पर धंसाव थम नहीं रहा है। यहां खतरे के बीच वाहनों की आवाजाही हो रही है।
मैठाणा में वर्ष 2013 में भू-धंसाव सक्रिय हुआ था। तब हाईवे का 400 मीटर हिस्सा धंस गया था। वर्ष 2016 में राज्य सरकार ने मैठाणा के ट्रीटमेंट का जिम्मा एनएच को सौंपा था। एनएच ने आरजी बील्डवेल और मैकाफेरी कंपनी को भूस्खलन के ट्रीटमेंट का जिम्मा सौंपा और वर्ष 2019 में करोड़ों की लागत से हुआ था भूस्खलन का ट्रीटमेंट किया गया। मगर अब तीन साल बाद ही यहां भू-धंसाव फिर से सक्रिय हो गया है। मौजूदा समय में करीब 100 मीटर दायरे में भू-धंसाव हो रहा है। मैठाणा में हाईवे के ठीक नीचे से अलकनंदा नदी बह रही है जिस स्थान पर धंसाव हो रहा है वहां नदी का मोड़ है जिससे पानी का बहाव हाईवे की ओर बना हुआ है। वहीं एनएचआईडीसीएल के उप महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार ने कहा कि आरजी बिल्डवेल कंपनी को शीघ्र भूस्खलन के स्थायी समाधान करने के लिए कहा गया है। यहां फिलहाल यातायात सुचारु रखने पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है।