देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग पूरी हो गई है. आज आखिरी चरण की वोटिंग के बाद अब सबकी निगाहें एग्जिट पोल पर लगी है. उत्तराखंड लोकसभा के पाचों सीटों के एग्जिट पोल की बात करें को इनमें बीजेपी क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है. एग्जिट पोल में कांग्रेस को उत्तराखंड में सफलता मिलती नहीं दिख रही है.
एग्जिट पोल पर सीएम धामी की प्रतिक्रिया भी आई है. सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में ये जीत ऐतिहासिक होगी. सीएम धामी ने कहा लगभग सभी एक्ज़िट पोल्स भाजपा और एनडीए की प्रचंड जीत को दिखा रहे हैं, मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि 4 जून को आने वाले नतीजों में हमे इससे भी बड़ी विजय प्राप्त होगी.
2019 में के एग्जिट पोल के नतीजों में इंडिया टुडे-एक्सिस ने भाजपा को 5, कांग्रेस 1 सीट दी थी. सीएनएन आईबीएन -आईपीएसओएस ने भाजपा को 4, कांग्रेस को 1 सीट दी थी. एबीपी-एसी नीलसन ने भाजपा को 4, कांग्रेस को 1 सीट दी थी. न्यूज़ 24-चाणक्य ने भाजपा को 5 सीटें दी थी. इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने भाजपा को 4, सीटें दी थी. टाइम्स नाउ-वीएमआर ने भाजपा को 4, कांग्रेस को 1 सीट दी थी.