पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में उत्तराखंड से संबंधित पूछे गए एक तिहाई प्रश्न, 90 से 95 अंक तक जा सकता कटऑफ

उत्तराखंड पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा इस बार बदले पैटर्न पर हुई। पेपर-1 (जीएस) में इस बार करीब एक तिहाई प्रश्न उत्तराखंड से संबंधित पूछे गए थे। जिसमें परंपरागत सवालों से इतर राज्य के समसामयिक विषयों पर आधारित प्रश्न ज्यादा आए। वहीं, पेपर -2 (सीसैट) बीते वर्षों की तुलना में कठिन रहा। विशेषज्ञों के अनुसार इस बार कटआफ 90 से 95 अंक तक रह सकती है।सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने बताया कि पहली पाली में 47762 अभ्यर्थियों में से 20887 व दूसरी पाली में 20438 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

पेपर-2 (सीसैट) रहा कठिन

परीक्षा विशेषज्ञ एवं प्रयाग आइएएस एकेडमी के निदेशक आरए खान ने बताया कि पेपर-1 (जीएस) में इस बार उत्तराखंड से संबंधित सवालों की संख्या ज्यादा थी। पहले करीब 18-20 प्रतिशत प्रश्न उत्तराखंड से पूछे जाते थे। लेकिन इस बार यह संख्या कुल प्रश्नों की करीब एक तिहाई रही। आमतौर पर उत्तराखंड के भूगोल, इतिहास, राजनीति, संस्कृति आदि से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। पर इस बार ट्रेंड बदला है। इस बार समसामयिक विषयों पर आधारित प्रश्न ज्यादा आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *