Cricketer Rinku Singh ने किए नीम करौली बाबा के दर्शन , सेल्फी लेने के लिए बेताब दिखे फैंस

भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज रिंकू सिंह(Cricketer Rinku Singh) शानिवार को कैंची धाम (Kainchi Dham) पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने बाबा नीम करौली (Neem Karoli Baba) की पूजा अर्चना की। साथ ही उनका आर्शीर्वाद भी लिया। कैची धाम में रिंकू सिंह के साथ क्रिकेटर आर्यन जुयाल भी पहुंचे। करीब आधे घंटे तक क्रिकेटर मंदिर में रहे। जिसके बाद वो वापस लौट आए।

ऐसे में रिंकू सिंह को देखकर कैंची धाम Kainchi Dham में प्रशंशक काफी खुश हुए। जहां लोगों ने क्रिकेटर के साथ सेल्फी की मांग की। ऐसे में क्रिकेटर ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और उनके साथ सेल्फी खिंचवाई। कैची धाम पहुंचकर मंदिर समिति के प्रबंधक प्रदीप साह ने उन्हें निम करौली बाबा के चमत्कारों के बारे में बताया।

साथ ही बाबा के किस्से भी बताए। रिंकू सिंह से जब कैची धाम आने का अनुभव पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो यहां आकर काफी खुश है। उन्हें यहा बहुत अच्छा लगा। बाबा के प्रति आस्था उन्हें कैंची धाम खिंच ले आई। कुछ समय मदिंर में बिताने के बाद वो लौट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *