स्पेशल टास्क फोर्स की एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने नशा तस्करी के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनसे साढ़े चार करोड़ की स्मैक बरामद की है। आरोपितों से तमंचा व कार बरामद की गई है।तस्करों की पहचान हरविंदर सिंह निवासी शक्तिफार्म सितारगंज व जसदीप सिंह निवासी जनता फार्म गौरी खेरा सितारगंज के रूप में हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपित बरेली से नेपाल लेकर जा रहे थे। इसमें जसदीप विदेश जाने की तैयारी कर रहा और इसके लिए रुपये जुटा रहा था, जबकि हरविंदर सिंह करीब दो साल से नशा तस्करी में लिप्त है।