उत्तराखंड में भारी बौछारों से रिकवर हुआ वर्षा का ग्राफ,दो दिन में पांच प्रतिशत ग्रोथ

अगस्त प्रारंभ से मध्य तक मानसून सुस्त रहा, लेकिन माह के विदाई की ओर बढ़ने साथ ही प्रभाव बढ़ रहा है। प्रदेश में बीत दो दिन से मूसलधार वर्षा हो रही है।

पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश होने से जनजीवन बुरी तक प्रभावित हुआ। नदी-नालों के उफान पर होने से कई स्थानों पर फिर से आपदा जैसे हालात बन गए हैं। वहीं, बौछारें प्रदेश में मौसम के ग्राफ के लिए सेहतमंद साबित होती दिख रही हैं। साथ चौथे सप्ताह के प्रारंभ में विचलन में पांच प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है।

बारिश का विचलन दर्ज किया गया था माइनस चार प्रतिशत

दरअसल, मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार माह के तीसरे सप्ताह तक प्रदेश में 265.72 मिलीमीटर सामान्य वर्षा होती है, लेकिन मानसून के सुस्त पड़ने के कारण 264.76 मिलीमीटर वर्षा ही हो पाई थी। ऐसे में बारिश का विचलन माइनस चार प्रतिशत दर्ज किया गया था। लेकिन रविवार दोपहर से मौसम का मिजाज अचानक बदला और पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश का क्रम प्रारंभ हो गया।

विदाई की बेला में मानसून का प्रभाव फिर से दिखाई देने से वर्षा का विचलन प्लस में आ गया। 276.8 मिलीमीटर सामान्य वर्षा के सापेक्ष 278.7 मिलीमीटर वास्तविक बारिश रिकार्ड की गई है।साथ ही विचलन में एक प्रतिशत वृद्धि देखने को मिली है। इधर, जिलेवार बारिश की स्थिति देखें तो बागेश्वर में सर्वाधिक बारिश रिकार्ड हुई है। जबकि पौड़ी गढ़वाल में सामान्य से काफी कम वर्षा दर्ज की गई है।

उत्तराखंड में जिलेवार अगस्त में वर्षा की स्थिति

  • जिला – वास्तविक – सामान्य – विचलन (%)
  • अल्मोड़ा – 180 – 177.6 – 1
  • बागेश्वर – 608.2 – 177.6 – 242
  • चमोली – 291.4 – 183.4 – 59
  • चंपावत – 158.8 – 279.8 – -43
  • देहरादून – 420.3 – 359.1 – 17
  • पौड़ी गढ़वाल – 153.3 – 325.4 – -53
  • टिहरी गढ़वाल – 215.7 – 241.2 – -11
  • हरिद्वार – 235.5 – 251.1 – -6
  • नैनीताल – 230.2 – 324.7 – -29
  • पिथौरागढ़ – 285.9 – 334.2 – -14
  • रुद्रप्रयाग – 341.6 – 403.9 – -15
  • यूएस नगर – 197.5 – 259.5 – -24
  • उत्तरकाशी – 345.6 – 283.2 – 22

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *