नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपित भाजपा नेता की बढ़ीं मुश्किलें, दोबारा हुए बयान व मेडिकल; दुष्‍कर्म का केस दर्ज

नाबालिग का दोबारा मेडिकल और बयानों के बाद निष्कासित भाजपा मंडल अध्यक्ष के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला भी दर्ज कर लिया गया है। अब तक आरोपित भाजपा नेता पर नाबालिग से छेड़छाड़ की ही प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोपित अभी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार में बंद है।

24 अगस्त को सामने आया था मामला

सल्ट क्षेत्र में बीते 24 अगस्त को भाजपा के मंडल अध्यक्ष भगवत बोरा पर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया। आरोपित ने जंगल में बकरी चराने गई नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की। जिसके बाद पीड़िता का पुलिस ने मेडिकल कराकर बयान दर्ज किए।

राजस्व पुलिस ने आरोपित भगवत बोरा के विरुद्ध पाक्सो 7/8 और बीएनएस की धारा 74 के तहत तक प्राथमिकी दर्ज की। लोगाें के गुस्से के बाद बीते 31 अगस्त को आरोपित भाजपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया। भाजपा ने भी आरोपित को मंडल अध्यक्ष पद से निष्कासित कर दिया, लेकिन आरोपित के पकड़े जानके बाद बाद भी पीड़िता की मां पुलिस पर ठीक से कार्रवाई ना करने का आरोप लगाती रही।उनका कहना था कि पुलिस ने छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जबकि मेरी बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। पीड़िता की मां के दवाब में दोबारा मेडिकल व बयान दर्ज कराए गए। इस बार पीड़िता की मां के भी न्यायालय में 183 के तहत बयान दर्ज कराए।

पूर्व में लिए गए बयानों में बताया छेड़छाड़

बयानों और मेडिकल के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित के खिलाफ पाक्सो 3/4 और बीएनएस की धारा 65/1 व 351/2 की बढ़ोतरी की गई है। पुलिस के अनुसार पूर्व में लिए गए बयानों में पीड़िता व स्वजनों ने कहा था कि छेड़छाड़ हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *