महंगाई के प्रभाव से कोई बचा नहीं है। अब महंगाई का असर धन की देवी मां लक्ष्मी के गणेश तक जा पहुंचा है। आलम यह है कि बीते दस सालों में गणपति बप्पा की मूर्ति की कीमत में 70 फीसदी का इजाफा हुआ है।दरअसल, दस दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। उत्सव की शुरुआत इस महीने 19 सितंबर से होगी। इसके लिए कारीगर जीएमएस रोड स्थित कांवली में बीते चार महीने से मूर्तियां बनाने का काम कर रहे हैं। करीब 16 सालों से दून में भगवान गणेश की मूर्तियां बनाने का काम कर रहे राजस्थान के कारीगर किशन ने बताया, उनके छह परिवार बीते 16 सालों से दून में मूर्ति बनाने का काम कर रहे हैं। बढ़ती महंगाई का असर उनके काम पर भी पढ़ा है।
इसके चलते आज से दस साल पहले 30 रुपये में बिकने वाली भगवान गणेश की मूर्ति अब 100 रुपये में बिक रही है। किशन ने बताया वह 100 रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक की मूर्ति बना रहे हैं। कारीगर सोनू ने बताया, इस साल उन्होंने भगवान गणेश की बड़ी-छोटी करीब 700 मूर्तियां बनाई हैं। एक फीट से लेकर दस फीट ऊंची मूर्ति को बनाने में करीब चार महीने का समय लगता है। शुरुआत में सिर्फ 100 मूर्ति ही बनाते थे। अब मांग बढ़ने लगी है तो मूर्तियों की संख्या भी बढ़ा दी है।
कच्चे माल पर पड़ा महंगाई का असर