जी-20 सम्मेलन के कारण दिल्ली में छुट्टियां होने से मसूरी पर्यटकों से गुलजार हो गई। शुक्रवार को बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचे। उधर, पर्यटकों के पहुंचने से शहर में जाम के हालात भी पैदा हो गए।
शहर के 80 फीसदी होटल पैक
मसूरी के होटलों में एडवांस बुकिंग भी हो चुकी हैं। मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि शहर के बड़े होटल 80 फीसदी तक बुक हो चुके हैं। उधर, बारिश के चलते शहर में मौसम भी सुहावना हो गया है।