राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सोमवार को बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा केदार का रुद्राभिषेक कर बाबा की विशेष पूजा अर्चना कर प्रदेश की प्रगति एवं खुशहाली के साथ ही विश्व जनकल्याण की कामना की। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की।
बाबा केदार के दर पर पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह
एक दिवसीय दौरे पर बाबा केदारनाथ धाम के दर्शनों को पहुंचे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह का जिलाधिकारी डा0 सौरभ गहरवार ने वीआईपी हेलीपैड पर पुष्पगुच्छ भेंट कर केदारनाथ आगमन पर स्वागत किया। ड्यूटी पर मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का अभिनंदन करने के बाद राज्यपाल तीर्थ पुरोहित समाज और मुख्य पुजारी से मिले। बाबा केदार के दर्शन कर उन्होंने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि हम आज बाबा केदार की पवित्र धरती पर मौजूद हैं। हमें उनके दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
अब तक चार धाम यात्रा में 43 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
धाम में चल रहे निर्माण कार्यों की भी ली जानकारी
राज्यपाल ने केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी जिलाधिकारी से ली। उन्होंने कहा कि केदारपुरी में जो भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं उन कार्यों को पूर्ण करने में सभी अधिकारियों और इंजीनियरों व श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान है जो विषम कठिन परिस्थितियों में दिन रात कार्य कर केदारपुरी को दिव्य एवं भव्य बनाए जाने के लिये कार्य कर रहे हैं।
जिसके लिए उन्होंने सभी के योगदान के लिए उनकी सराहना और प्रशंसा की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केदारनाथ में काम कर रहे श्रमिकों व कार्मिकों को किसी भी प्रकार कोई परेशानी न हो। इसके साथ ही उनके खान-पान और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए।