सुरक्षा एजेंसी के जवानों ने विमान की गहन तलाशी ली
फ्लाइट को अपने निर्धारित समय पर रवाना कर दिया गया
दो उड़ानों में बम होने की सूचना
देहरादून एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि इंटरनेट मीडिया के एक्स हैडल के जरिये शाम 5.40 पर एक पोस्ट प्रसारित की गई। जिसमें इंडिगो की देहरादून आने वाली दो उड़ानों में बम होने की सूचना प्रसारित की गई थी। जिनमें लखनऊ मुंबई की उड़ाने शामिल थी।
कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली
देहरादून हवाई अड्डे पर 15 दिन में पांचवीं बार मिली इस तरह की सूचना
- बता दें कि देहरादून हवाई अड्डे पर इस तरह की सूचना 15 दिन में पांचवीं बार मिली है।
- सबसे पहले 15 अक्टूबर को एलाइंस एअर के विमान में उसके बाद इंडिगो के विमान में बम होने की मिली थी।
- उसके बाद 24 अक्टूबर को विस्तारा एयरलाइन की 20 उड़ानों में बम की सूचना मिली थी।
- वहीं सोमवार को भी विस्तारा की 20 फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी।
- जबकि मंगलवार को इंडिगो की देहरादून आने वाली दो उड़ानों में बम की सूचना मिली थी।
दीपावली पर्व पर योगनगरी से लखनऊ के लिए ट्रेन शुरूऋषिकेश: उत्तर रेलवे ने दीपावली पर्व पर योगनगरी से लखनऊ के लिए ट्रेन सेवा शुरू की है। योगनगरी रेलवे स्टेशन से चली यह ट्रेन 16 स्टेशनों को पार करने के बाद लखनऊ पहुंचेगी। योगनगरी से इस ट्रेन का संचालन आठ नवंबर तक होगा।वहीं, लखनऊ से नौ नवंबर तक यह योगनगरी आएगी। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ में खासा इजाफा हो जाता है। ऐसे में तमाम यात्री असुविधा का सामना करते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए योगनगरी-लखनऊ (04317/04318) एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया गया है।
- यह विशेष तौर पर त्योहार के लिए अनारक्षित गाड़ी चलायी गई है। यह योगनगरी से चलकर रायवाला, हरिद्वार, लक्सर, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, स्योहारा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पितांबरपुर, शाहजहांपुर, हरदोई, बालामऊ और संडीला स्टेशनों पर रुकते हुए लखनऊ पहुंचेगी।योगनगरी से रोजाना यह ट्रेन रात 10 बजे चलेगी और सुबह 11:50 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वहीं, लखनऊ से यह दोपहर 1:10 बजे चलकर रात 12:45 बजे योगनगरी पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए 139 में फोन कर संपर्क कर सकते हैं।