सीवेज के आंकड़े प्रस्तुत करने को कहा
कोई ठोस प्रमाण उपलब्ध नहीं कराया
इस दौरान बेंच ने कहा कि वर्चुअल रूप से उपस्थित सचिव शहरी विकास ने बदरीनाथ में पर्याप्त एसटीपी होने का कोई ठोस प्रमाण उपलब्ध नहीं कराया है। केवल इसके लिए मौखिक प्रयास किया गया है।
सीवेज ले जाने की धारण क्षमता की भी जानकारी मांगी
बेंच ने इसके साथ ही यहां बनाई गई नालियों और इनकी प्लांट से सीवेज ले जाने की धारण क्षमता की भी जानकारी मांगी है। साथ ही, नदी में गिर रहे अनुपचारित सीवेज, एसटीपी की धारण क्षमता और एसटीपी से उपचारिज जल के विषय में सेंपल एनालिसिस रिपोर्ट भी देने को कहा है।
सचिव वन के अनुपस्थित रहने पर असंतोष जतायाएनजीटी ने कहा कि अधिकारी सीवेज की उत्पत्ति को मापने वाले तरीके के बारे में जानकारी साझा करें। सचिव वन के अनुपस्थित रहने पर असंतोष जताते हुए कहा कि सचिव सुनवाई में वर्चुअल रूप से उपस्थित नहीं हुए और न ही उन्होंने इसके लिए कोई आवेदन किया।केवल अन्य कार्य में व्यस्त होने की मौखिक जानकारी दी है। एनजीटी ने निर्देश दिए कि चार मार्च 2025 को होने वाली अगली सुनवाई में सचिव वन उपस्थित रहें।