क्रिकेट स्टेडियम में घुसकर पत्रकारों से मारपीट, कांग्रेस अध्यक्ष माहरा पर प्रेस क्लब अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

उत्तरखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा एक विवादों में घिर गए हैं। उनपर पत्रकारों के साथ कथित तौर पर मारपीट करने का आरोप है। घटना के बाद राज्य का सियासी पर हाई है। राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पर पत्रकारों के साथ मारपीट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक देहरादून की पुलिस लाइन में उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा बुधवार को आयोजित एक क्रिकेट मैच के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा कथित तौर पर पत्रकारों से भिड़ गए और हाथापाई की।

उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा ने आरोप लगाया कि मैच के दौरान माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए स्टेडियम में घुस आए और उन्होंने पत्रकारों के साथ अभद्रता और हाथापाई की। राणा ने कहा कि उन्होंने माहरा से बार-बार अनुरोध किया कि मैच चल रहा है और उसमें बाधा न डालें, लेकिन माहरा ने उनकी बात अनसुनी कर दी और पत्रकारों से भिड़ गए।

उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हस्तक्षेप किया और माहरा तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मैदान से बाहर किया। राणा ने बताया कि आगे की रणनीति तय करने के लिए प्रेस क्लब ने बृहस्पतिवार को आपात बैठक बुलाई है, जिसमें सभी सदस्यों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा गया है। इस बारे में संपर्क किए जाने पर माहरा ने कहा कि पुलिस उन्हें तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले गयी थी, जहां वे स्टेडियम की सीढ़ियों पर बैठे थे।

अजय राणा ने बताया कि उन्हें देखकर वहां मौजूद पत्रकारों को कुछ गलतफहमी हो गयी, जिसके बाद उनके कार्यकर्ता उत्तेजित हो गए और स्थिति बिगड़ गयी। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड में ‘‘नशा नहीं, रोजगार दो” राज्यव्यापी अभियान की शुरूआत की। इस कार्यक्रम में माहरा के अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, विधायक हरीश धामी तथा भुवन कापड़ी भी मौजूद थे। कार्यक्रम के तहत ‘सचिवालय घेराव’ के लिए जाते समय प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रास्ते में रोक लिया। जिससे आक्रोशित होकर वे पुलिस से भिड़ गए। बाद में पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस लाइन लायी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *