डोईवाला के प्रॉपर्टी डीलर रामशंकर की खानपुर में हत्या, 6 दिन से थे लापता, 2 आरोपी गिरफ्तार

पिछले 6 दिन से लापता चल रहे डोईवाल के प्रॉपर्टी डीलर के साथ अनहोनी हो गई है. हरिद्वार के खानपुर में प्रॉपर्टी डीलर का शव मिला है. पुलिस के अनुसार रामशंकर की हत्या की गई है. हत्या लूट के लिए की गई. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अभी फरार है.

डोईवाला में कुड़कावाला के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर रामशंकर 8 दिसंबर को अपने घर से हरिद्वार के लिए निकले थे. रामशंकर का हरिद्वार के खानपुर में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम था. उसी दिन दोपहर बाद से उनका उनका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा और परिवार वालों से उनका संपर्क नहीं हो पा रहा था. काफी पता करने के बाद भी जब उनका पता नहीं चला तो परिवार वालों ने खानपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी.

प्रॉपर्टी डीलर रामशंकर का शव आज शुक्रवार 13 दिसंबर को पुलिस ने खानपुर के इंद्रपुरी के खेत से बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि तीन लोगों ने रामशंकर को अकेला पाकर मारपीट की. इन बदमाशों ने उनसे पैसे लूटने का प्रयास किया. विरोध करने पर रामशंकर की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को रेत में दबा दिया.

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है. पुलिस ने आज जब शव निकाला तो हाथ पैर भी बंधे मिले हैं. रुड़की के सरकारी अस्पताल में शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है. पुलिस के अनुसार लूट की नीयत से निर्मम हत्या की गई. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी फरार है. परिजनों ने बताया कि जिन लोगों ने रामशंकर की निर्ममता से हत्या की है, उन्हें वो अपने खेत का कार्य करने के लिए देते थे. रामशंकर की हत्या से पूरे डोईवाला में शोक की लहर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *