प्रेमिका के लिए बना फर्जी पुलिसवाला, रौब देख असली पुलिस भी रह गई दंग

उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर फर्जी पुलिस वाला बनने वाले व्यक्ति को काठगोदाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया नकली पुलिसवाला पिछले एक साल से क्षेत्र में अपनी नकली वर्दी के बल पर रौब जमाता था. जांच में यह खुलासा हुआ कि वह एक एजेंसी में काम करता है और वर्दी की आड़ में अवैध गतिविधियां कर रहा था. बताया जा रहा है कि फर्जी पुलिसवाले की काठगोदाम स्थित एक महिला से अवैध संबंध थे. जिससे मिलने के लिए कमरे को किराए में लिया था. जब मकान मालिक ने इसका विरोध किया तो फर्जी पुलिसवाला धमकाने लगा.

बताया जा रहा है कि आरोपी शादीशुदा महिला के साथ संबंधों के कारण पुलिस की फर्जी वर्दी पहनता था. असली पुलिस के हत्थे चढ़ने पर भी वह रौब दिखाने लगा और एसपी और कमिश्नर को दोस्त बताने लगा. हालांकि उसकी एक नहीं चली और नकली पुलिस वाले को असली पुलिस ने सलाखों के पीछे डाल दिया. पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो आरोपी फर्जी पुलिस वाला निकला. जानकारी के अनुसार काठगोदाम क्षेत्र के कृष्णा विहार कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने 5 जनवरी को पुलिस में शिकायत देते हुए बताया कि उनके भाई के कहने पर मायापुर, रूपपुर, मिर्जापुर, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी व्यक्तो को किराए पर कमरा दिया गया था. आरोपी खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का पुलिसकर्मी बताता था. आरोपी पिछले 1 साल से रात के समय आता जाता था.

5 जनवरी को आरोपी उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर उसके घर में घुस गया और गाली गलौज, जान से मारने और फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देने लगा. मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने फर्जी पुलिसवाले को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी अपने आप को उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही बताने लगा. पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो मामला फर्जी निकला. आरोपी के पास से उत्तर प्रदेश पुलिस के दो जोड़ी वर्दी आई कार्ड और बैच बरामद हुए हैं. काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि काठगोदाम थाना पुलिस द्वारा फर्जी पुलिस से उसके पुलिस प्रशिक्षण स्थल और वर्तमान पोस्टिंग की जानकारी ली गई तो आई कार्ड भी फर्जी पाया गया. पूरे मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ पुलिस के नाम पर धोखाधड़ी धमकी देने सहित धारा 402/319(2), 336(3) 315, 352 BNS धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *