नशे पर प्रहार : 25 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर अरेस्ट, लाखों में बताई जा रही कीमत

देहरादून पुलिस जिले में नशे के खिलाफ अभियान चलाये हुए है. पुलिस ने बीती रात 25 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला तस्कर को अरेस्ट किया है. स्मैक की अनुमानित लाखों में बताई जा रही है. देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में नशे के खिलाफ और नशे के कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करहने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने बायपास फ्लाईओवर के नीचे रेलवे पटरी के पास से एक महिला की तलाशी ली.

महिला के पास से पुलिस ने 25 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है. जिसकी अनुमानित कीमत 7 लाख 50 हज़ार रुपए बताई जा रही है. महिला की पहचान मीना बेगम पत्नी नूर हसन निवासी उतर प्रदेश के रूप में हुई है. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर उसके एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.

महिला तस्कर ने पूछताछ में बताया कि बरामद स्मैक को वो नजीबाबाद से सप्लाई कर देहरादून लाई थी. जिसे वह देहरादून के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को बेचने की फिराक में थी. तस्कर से पूछताछ में पुलिस को कुछ अन्य नशा तस्करों के संबंध में भी जानकारी मिली है. जिस पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *