आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का ट्रेलर आज मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। आयुष्मान खुराना फिर एक बार पूजा का किरदार निभाते नजर आएंगे और पार्ट-2 की कहानी में इस बार चुनौतियां भी डबल हैं। ट्रेलर वीडियो में दिखाया गया है कि आयुष्मान खुराना के पिता ने फिजूलखर्ची कर करके बहुत सा कर्ज चढ़ा लिया है। उधर आयुष्मान खुराना को जिस लड़की (अनन्या पांडे) से प्यार है उसके पिता ने भी शादी से पहले बहुत अजीब सी शर्त रख दी है।
एक शादी के दम पर दूसरी शादी करेगी पूजा
फिल्म में अनन्या पांडे के पिता आयुष्मान खुराना से कहते हैं कि अगर एक अच्छी नौकरी और 6 महीने के अंदर अकाउंट में 25 लाख रुपये अरेंज कर सकते हो तो ही शादी होगी। अब क्योंकि आयुष्मान खुराना और उनके पिता की हालत पहले ही फटेहाल है, तो ऐसे में उनके दोस्त उन्हें पूजा बनकर बार में डांस करने का मशवरा देते हैं। पूजा बार डांसिंग शुरू भी कर देती है लेकिन इसी दौरान एक रईस परिवार के बेटे को उससे प्यार हो जाता है। परिवार वाले शादी के लिए 50 लाख देने को तैयार हैं।