रुड़की में पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ गोवंश तस्कर, कई मामलों में चल रहा था वांछित

रुड़की: हरिद्वार के रूड़की में गोवंश चोरी कर ले जा रहा तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया. दरअसल गोतस्कर, गोवंश चोरी कर ले जा रहा था. उसी दौरान पुलिस और तस्कर का आमना-सामना हो गया, पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, वहीं जवाबी फायरिंग में तस्कर के बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया. तस्कर सिकरौढा निवासी बताया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक पिरान कलियर थाना पुलिस को देर रात सूचना मिली कि कोटा माछरहेड़ी गांव से गोवंश की चोरी की जा रही है. तभी सूचना पर तत्काल पुलिस की टीम ने गो तस्कर को घेरने का प्रयास किया तो वह रतमयू नदी के किनारे होते हुए भागने लगा. आरोपी ने भागते समय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और फायरिंग का जवाब दिया.

वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में तस्कर के पैर में गोली जा लगी और वह नीचे गिर गया. इसके बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और उपचार के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं तस्कर का नाम अनीस (25 वर्ष) पुत्र इरफान निवासी सिकरौढा थाना भगवानपुर बताया गया है. उधर सूचना मिलते ही एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और सीओ मंगलौर विवेक कुमार भी मौके पर पहुंचे और बदमाश के संबंध में जानकारी ली गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *