उत्तराखंड सरकार का ऐलान, अब हर जिला अस्पताल में बनने CCU यूनिट; मिलेंगे 25 करोड़

उत्तराखंड के सभी जिला अस्पतालों में क्रिटिकल केयर यूनिटों की स्थापना की जाएगी। इससे हादसों एवं ट्रामा के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। हर जिला अस्पताल को 25-25 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून के गांधी अस्पताल में राज्य के पहले मॉडल टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ कर यह बात कही। राज्य के हर जिले में इस तरह के मॉडल टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे। यहां पर रोजाना बच्चों का टीकाकरण होगा और बच्चों का प्ले जोन भी यहां बनाया गया है। पहले सप्ताह में दो दिन टीकाकरण होता था, अब सुबह आठ से शाम आठ तक रोजाना टीकाकरण होगा।

इस दौरान विधायक खजान दास, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट , डीएम सविन बंसल, डीजी हेल्थ डॉ सुनीता टम्टा, एसडीएम हरगिरी, सीएमओ डॉ. संजय जैन, पीएमएस डा. वीएस चौहान, डॉ. मनोज उप्रेती, डॉ. निधि रावत, डॉ. दिनेश चौहान, डॉ. मनोज वर्मा, डॉ. प्रवीण पंवार, डॉ. महेश खेतान, डॉ. परमार्थ जोशी, डॉ. ज्योति पांठक, डॉ. अनिल आर्य, डॉ. शशि वासन, डॉ. निशा सिंघला, एडीआईओ वाईडी थपलियाल, भाजपा नेता विशाल गुप्ता, समाजसेवी मोहन खत्री, फार्मासिस्ट एसो. अध्यक्ष सुधा कुकरेती, प्रमोद पंवार आदि मौजूद रहे।

डीएम सविन बंसल, सीएमओ डॉ. संजय जैन के कार्यों की स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक खजानदास ने सराहना की। कहा कि दोनों की अगुवाई में जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार अच्छा कार्य हो रहा है। सीएमओ 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, इस पर दोनों ने इन्हें नवाजा।

विधायक-एसडीएम चखेंगे जिला अस्पताल का खाना

स्वास्थ्य मंत्री ने विधायक और एसडीएम से आह्वान किया कि वह सप्ताह में एक बार अस्पताल का खाना एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण जरूर करें। उन्होंने पांच फरवरी को जिला अस्पताल में रोजाना चादर बदलने की योजना शुरू करने की बात कही। मरीजों के साथ तीमारदारों की संख्या सीमित करने के लिए टोकन सिस्टम लागू होगा।विधायक खजानदास की पहल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोनेशन अस्पताल में एमआरआई मशीन लगवाने की घोषणा की। निजी अस्पतालों में एमआरआई सात हजार तो सरकारी में 3500 की होती है।

दून को ये सौगातें मिलीं

स्वास्थ्य मंत्री ने दून को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बुधवार को कई सौगातें दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर के उच्चीकरण संबंधी निर्माण कार्य का शिलान्यास, महात्मा गांधी शताब्दी चिकित्सालय दून में मॉडल टीकाकरण केंद्र का लोकार्पण, कोरोनेशन अस्पताल में ब्लड बैंक भवन निर्माण का शिलान्यास, चंद्रोटी में सीएमओ आवास का शिलान्यास, गांधी के निक्कू के लिए और रानीपोखरी एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के लिए गाड़ियों का शुभारंभ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *