विकासनगर में भीषण सड़क हादसा, शादी समारोह में जा रही कार गहरी खाई में गिरी, एक की मौत, 2 घायल

जनपद देहरादून के सहिया क्वानू मोटर मार्ग पर भूपऊ गमरी रोड पर एक कार करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को 108 की मदद से सीएचसी सहिया लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

रविवार सुबह करीब 6 बजे सुनील और उसके दो साथी सहिया क्वानू मोटर मार्ग से भूपऊ गांव के लिए एक शादी समारोह के लिए निकले थे. तभी अचानक भूपऊ गमरी रोड पर गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे की खबर लगते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुनील की मौके पर ही मौत हो गई और कार में दो अन्य गंभीर घायल हो गए. ग्रामीणों ने हादसे की सूचना तत्काल तहसील प्रशासन और 108 को दी.

ग्रामीणों और राजस्व कर्मियों के सहयोग से खाई से घायलों को बाहर निकाला गया और 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया लाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे कार हादसे की सूचना प्राप्त हुई थी.

सीएचसी में रवि पुत्र जटिया निवासी सैंज और हिमांशु पुत्र सन्नी निवासी सैंज को गंभीर अवस्था में लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं क्षेत्रीय पटवारी श्याम सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान सुनील पुत्र आलमू निवासी सैंज के रूप में हुई है. वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *