उत्तराखंड में नशे की लत में पड़े युवाओं द्वारा बाइक चोरी करने के कई मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस द्वारा वाहन चोरी के मामलों में कई युवकों को अलग-अलग मामलों में अरेस्ट भी किया गया है. लेकिन इसके बाद भी ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं पुलिस ने एक और ऐसे ही मामले का खुलासा किया है. जिसमें एक युवक नशे की लत और नई-नई गाड़ियों की घूमने की शौक के चलते बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता था. यही नहीं युवक पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं.
वाहन चोरी की अलग-अलग घटनाओं का खुलासा करते हुए थाना बसंत विहार पुलिस ने एक आरोपी को हरबंसवाला चेक पोस्ट से गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से चोरी के 4 दोपहिया वाहन बरामद किए गए. नई गाड़ियां चलाने के शौक को पूरा करने के लिए आरोपी वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. साथ ही गिरफ्तार आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. आरोपी के खिलाफ जनपद के अलग-अलग थानों में चोरी और अन्य अपराधों के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
बता दें कि 27 मार्च को दिनेश गोयल निवासी मोहित नगर ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी एक्टिवा की चोरी होने, 08 मार्च को रजत गहलोत निवासी सुभाष नगर द्वारा अपनी स्कूटी और 10 मार्च को लक्ष्मण पासवान निवासी शास्त्री नगर खाल थाना बसंत विहार द्वारा अपनी मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. तहरीरों के आधार पर थाना बसंत विहार पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी थी.