हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बुधवाशहीद इलाके से प्रेम प्रसंग के चलते एक सिरफिरे युवक ने पहले अपनी प्रेमिका पर चाकू गोद दिया, फिर उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. इसके बाद युवक ने अपने गले पर भी चाकू से वार किया, फिर खुद को भी आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद गंभीर रूप से झुलसी युवती और युवक को अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं, युवक की मौत हो गई है.
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के प्रिंस (उम्र 27 वर्ष) का सहारनपुर के एक गांव निवासी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया जा रहा है कि युवती रुड़की के बुग्गावाला थाना क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में काम करती है. इसी कड़ी में बुधवार यानी यानी 23 अप्रैल को युवक रेस्टोरेंट में पहुंचा और इसी बीच में किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई.
इसी बीच युवक ने युवती के पेट में चाकू मार दिया और फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. इसके बाद चाकू से अपना गला रेत लिया और फिर खुद पर भी पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं, दोनों बुरी तरह से झुलस गए. आनन-फानन में दोनों को रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वहीं, पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो उसने बताया कि युवक उससे शादी करना चाहता था, लेकिन युवक के घर वाले नहीं मान रहे थे, इसलिए उसका का रिश्ता कहीं और हो गया. ऐसे में इससे आहत होकर और गुस्से में आकर युवक रेस्टोरेंट में पहुंचा. जिसके बाद युवती को चाकू मारी, फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. इसके बाद खुद को भी आग लगाकर अपना गला रेत लिया.